अंकुर अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश

aaaaaaaaaaaaa

सिवनी, 25 फरवरी। अंकुर अभियान अंतर्गत 1 से 5 मार्च के मध्य आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण के महाभियान को जनाभियान का रूप देने के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शुक्रवार 25 फरवरी को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

  उन्होंने सभी विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य वितरित कर अपने अधीनस्थ कर्मियों, उनके परिजनों, अनुबंधकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं, व्यापारिक संघो, स्कूली एवं महाविद्यालय के अध्यनरत बच्चों तथा उनके परिजनों के साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों से कहा कि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रत्येक शासकीय कर्मी  सकारात्मक भूमिका निभाए, स्वयं वृक्षारोपण कर दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे। इस कार्य को जन अभियानप का रूप देने के लिए गैरसरकारी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।                      

हिन्दुस्थान संवाद