आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोपालगंज में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
28 अप्रैल तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला
सिवनी, 18 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंडो में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन आज 18 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में सोमवार 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन तथा जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में पंजीयन पुरूष,महिला, मेडिसिन विशेषज्ञ कक्ष, महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्ष, टीकाकरण कक्ष कोविड वैक्सीनेशन, नेत्र चिकित्सक कक्ष, ईएनटी कक्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ कक्ष, दवा वितरण कार्य, पुरूष, महिला चिकित्सक कक्ष एएनसी जांच, पैथालॅाजी जांच, प्रदर्शनी कक्ष, टेलीकंसल्टेंसी कक्ष, हेल्थ आईडी कक्ष, आयुष्मान कार्ड कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, तथा योग कक्ष इस प्रकार लगभग कुल 21 अलग-अलग काउंटर बनाये गए थे।
आगे बताया गया कि स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए महिला,पुरूष, बच्चे तथा गर्भवती माताएं सभी को विषय-विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा उनकी आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवायं, जांच उपचार एवं दवा वितरण कराया गया। तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम,योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आई.डी. कार्ड बनाए गये। साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी स्वस्थ्य जीवन जीने के मूल मंत्र के बारे में प्रकाश डाला गया। जैसे- योग, मेडिटेशन जुंबा, एक्सरसाईज आदि के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आगामी दिवसों में 20 अप्रैल को विकासखण्ड कुरई में इसी तरह विकासखण्ड छपारा में 21 अप्रैल को, लखनादौन में 22 को, बरघाट में 23 को, धनौरा में 25 को, केवलारी में 27 को एवं विकासखण्ड घंसौर 28 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन का उद्देश्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लोगो को जागरूक करना है।
स्वास्थ्य मेलों में टी.बी. के मरीजो की स्कैनिंग, हितग्राही पंजीयन, ब्लड जांच काउंटर, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाईंयों का वितरण आदि कार्य किए जाएंगे। इससे बीमारियों की पहचान प्रारंभिक अवस्था में की जाकर आवश्यक उपचार दिया जाएगा। इन मेलो में आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन कराकर कार्ड तैयार करने हेतु स्टाल लगाए जाएंगे। मेलों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गर्भवती महिलाओं का निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ टीकाकरण शिविर भी आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे स्त्रीरोग, शिशुरोग, दंत रोग, कुष्ट रोग, मानसिक स्वास्थ्य, टीकाकरण, कॉमन कैंसर, हृदय, बच्चों की बीमारियां, चर्म रोग, डायबिटीज, बीपी, लेबोट्री जांच आदि विशेषज्ञ द्वारा जाचं एवं उपचार कर निरूशुल्क दवाईंया वितरित की जायेंगी। तथा निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण भी वितरित होगे। स्वास्थ्य मेलों में निरूशक्तजनों के विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कर बांटे भी जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के आमजनों से अपील की है कि निर्धारित दिनांकों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान संवाद