अहंकार त्याग विनम्रता को दे जीवन में स्थान : श्री रावतपुरा सरकार

सिवनी, 01 दिसंबर। सद्गुरू देव भगवान कहते है आप सभी सप्त दिवसीय राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत कथा में प्रात: कालीन सेवा में प्रार्थना में सम्मिलित हुये है आप सभी भक्तों पर श्री रावतपुरा सरकार की कृपा है।


अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, अहंकार की गति जितनी तेज होती है, उस मनुष्य का पतन उतना ही जल्दी होता है। अहंकार यानी घमंड होता है, जब मनुष्य को लगता है कि उससे ज्यादा अच्छा संसार में कोई नहीं है, जब वह यह सोच लेता है तो निश्चित तौर पर वह अपना विनाश खुद कर लेता है, वह जिस वजह से अहंकार करता है, उस क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाता, उसकी तरक्की भी खत्म हो जाती है, वह अहंकार में उतना डूब जाता है कि उसे सही, गलत कुछ भी नजर नहीं आता, वह अपने ही अहंकार के जाल में फंस जाता है, जो अहंकार करता है, उसका विनाश निश्चित है। उक्ताशय के विचार ग्राम भंडारपुर में राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत कथा के दौरान श्री रावतपुरा सरकार ने व्यक्त किये।
आगे कहा कि जिस प्रकार नींबू की एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्वाद कर देती है, उसकी प्रकार मनुष्य का अहंकार भी अच्छे-अच्छे संबंधों को बर्वाद कर देता है। भगवान राम चाहते तो समुद्र को एक पल में सूखा सकते थे, लेकिन उन्होंने समुद्र पार करने के लिये प्रार्थना की और अपनी महानता की निशानी दी।
तुलसीदास जी कहते है कि मैं अरू मोर, तोर तै माया, जैंही बस किन्हे जीव मिलाया अर्थात मेरा ही संसार माया स्वरूप है, गीता में कर्म, ज्ञान और भक्ति इन तीनों योगों में अहंकार त्यागने पर विशेष महत्व दिया है। सद्गुरू भगवान कहते है कि अहंकार को त्यागकर मनुष्य सबका प्रिय हो जाता है, क्रोध ऐसी चीज है, जो किसी के हित में नहीं होती, कहने का आशय है कि अहंकार को त्यागकर प्रेम, भाईचारा एवं सद्भावना से रहना सीखे, सभी का कल्याण होगा।
मंदिरों में किये दर्शन लाभ
सिवनी मुख्यालय पधारे रावतपुरा सरकार बाल रूप हनुमान मंदिर, ऐतिहासिक मठ मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान हनुमान एवं शिव जी का दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गुरू भक्त भी उपस्थित रहे, वहीं अपने सिवनी प्रवास के दौरान रावतपुरा सरकार भक्तजनों के गृह निवास भी पहुंचे, जहां उनका भक्ति भाव से पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया गया।
विधायक निवास पर हुई आरती
विगत 30 नवंबर को दोपहर रावतपुरा सरकार सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां उनकी संगीतमय आरती का कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहीं इस दौरान उपस्थित भक्तों को रावतपुरा सरकार ने दर्शन लाभ दे अपना आशीर्वचन दिया।
दी गई आत्मीय विदाई
ग्राम भंडारपुर में आयोजित भगवत गीता ज्ञान यज्ञ एवं राधाकृष्ण प्रतिमा स्थापना समारोह में पधारे सदगुरू रावतपुरा सरकार को बुधवार की दोपहर १२ बजे विधायक सिवनी दिनेश राय मुनमुन के निवास स्थान से भावभीनी विदाई दी गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :