नि:शुल्क राशन: उचित मूल्य दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
सिवनी, 14 जून। शासन के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण काल के मद्देनजर जिले में एएवाय कार्ड धारकों को 35 कि.ग्रा. प्रति कार्ड प्रति माह, प्राथमिक परिवार कार्ड- प्रति सदस्य 5 किलो प्रतिमाह मान से अप्रैल, मई एवं जून माह का नि:शुल्क एक मुश्त राशन वितरित किया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत मई एवं जून माह का प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिले में उक्त योजनांतर्गत 30 जून 2021 तक शतप्रतिशत राशन वितरण हेतु कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने उचित मूल्य दुकानों की मॉनिटरिंग के लिए सभी उचित मूल्य दुकानों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह सभी नोडल अधिकारी आवंटित उचित मूल्य दुकानों में प्रतिदिन उपस्थित होकर खाद्यान्न वितरण अपनी निगरानी में करवाकर प्रति साप्ताह पालन प्रतिवेनद संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :