इकोब्रिक्स का शहर के सौंदर्यीकरण में होगा उपयोग
सिवनी, 10 फरवरी। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत सिवनी इकोब्रिक्स अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा खाली प्लास्टिक बोतलों में वेस्ट पॉलीथिन भरकर स्कूल ले जायेंगे। जिसका शालास्तर पर दो पैमाने पर परीक्षण कर बॉटल में भरी गई पॉलीथीन का इकोब्रिक्स के रूप में उपयोग करने का प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने गुरूवार की शाम को कही।
उन्होनें बताया कि उपरोक्त के आधार पर उच्चतम प्रदर्शन करने वाले शालाओं एवं शालाओं के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा। अभियान में बॉटल के संग्रहित की अंतिम तिथि 20 फरवरी 22 है। इकोब्रिक्स अभियान तहत उक्त बोतलों को नगर पालिका की टीम द्वारा एकत्रित कर शहर के सौंदर्यीकरण में उपयोग किया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद