थाना डूण्डासिवनी पुलिस एवं कौमी एकता कमेटी व्दारा किया गया हाई स्कूल बींझावाड़ा के छात्र छात्राओं को जागरुक

komiekata

सिवनी, 11 जनवरी। पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरुदत्त शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन, नशा मुक्ति अभियान, नारी सुरक्षा, सायबर अपराध से सुरक्षा हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में थाना डूण्डासिवनी से निरीक्षक थाना प्रभारी किशोर वामनकर के व्दारा आज दिनाँक 10/01/2025 को हाई स्कूल बींझावाड़ा पहुँचकर स्कूली छात्र छात्राओं को नारी सुरक्षा, सायबर अपराध से सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में बच्चो से वार्तालाप कर उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। जिसमें लगभग 80-90 छात्र छात्राओं को बताया गया कि अपराध क्या है और उससे बचने के तरीकों के बारे में बताया जाकर, यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गयी एवं नशा एवं दुर्व्यसनों से दूर रहकर अच्छी शिक्षा और उन्नत भविष्य के लिये मेहनत करने, हमेशा सकारात्मक और उत्साही रहने के लिये छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष असलम बाबा, सचिव विनोद यादव, सदस्य छिद्दीलाल श्रीवास, अशोक अकेला एवं थाना डूण्डासिवनी से उनि दामिनी हेड़ाऊ, प्र.आर.377 सुजान सिंह बघेल, आर.773 सुनील बरखे एवं शाला के प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।