जब तक किसी खबर की पुष्टि न हो उसे सोशल मीडिया पर न डालें-चिकित्सा शिक्षा मंत्री
भोपाल, 13 अप्रैल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सांरग ने कहा कि ऐसे नागरिक जो केवल अपनी कुंठा को प्रदर्शित करते हुए झूठी न्यूज सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। जिससे समाज में पैनिक की स्थिति बनती है।
मैं निवेदन करता हूँ कि जब तक किसी खबर की पुष्टि न हो उसे सोशल मीडिया पर न डालें। कोई भी यदि भ्रामक खबर डालता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया के टिविटर पेज पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सांरग ने कहा कि सोशल मीडिया हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ताकतवर हथियार जरूर है। लेकिन बिना तथ्य के समाज में पैनिक की स्थिति बनाने कोरोना से संबंधित अगर कोई खबर डालता है। तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान संवाद