जिले के स्काउट गाइड फेलोशिप ने किया निदेशक भारत स्काउट गाइड को सम्मानित
सिवनी, 13 फरवरी। विश्व स्काउटिंग में कबिंग के प्रतीक ” कब स्काउट मोगली” की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध सिवनी जिले में 10 फरवरी को एक नया आयाम जुड़ गया जब सिवनी में स्थित “The MOWGLI LAND भारत स्काउट्स गाइड्स ट्रेनिंग सेंटर को नेशनल ट्रेनिंग सेंटर का दर्जा देने हेतु आधिपत्य में लेने के लिए भारत स्काउट्स गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से डायरेक्टर राजकुमार कौशिक जी का आगमन हुआ।
बताया गया कि डायरेक्टर राजकुमार कौशिक सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग से से मिले और अवलोकन हेतु BSG ट्रेनिंग सेंटर,महाकालेश्वेर प्रांगण, कैलाश शिखर बोरदेही पहुंचे। जँहा उनकी आगवानी सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष नितिन सक्सेना एवं जिला संघ के पद अधिकारियो ने संयुक्त रूप से की।
स्वागत बेला में सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप के सदस्य स्काउट्स ने स्कार्फ,शॉल,श्री फल द्वारा निदेशक राजकुमार कौशिक ,राज्य सचिव अशोक जनविदे, स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर बी एल शर्मा ,पूर्व विधायक नरेश दिवाकर एवं जिला ट्रेनिंग कमिश्नर आर.पी.कोहरु का सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम में सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप के कोषाध्यक्ष राष्ट्रपति रोवर फारूक खान, राज्यपाल रोवर ओम प्रकाश श्रीवास, शिवा अग्रवाल, जिला सचिव रत्नेश कोहरु सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का संचालन BSG MP सिवनी के जिला सचिव विजय शुक्ला ने किया। सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष नितिन सक्सेना ने जिला चीफ कमिश्नर ,विधायक दिनेश राय एवं अध्यक्ष संजय मालू जी के नेतृत्व में कार्य कर रहे भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन को आगे भी सहयोग देने को कहा है।
निदेशक राजकुमार कौशिक को वरिष्ट स्काउटर देवेन्द्र साखरे के निर्देशन में तैयार “The MOWGLI LAND BSG ट्रेनिंग सेंटर के इतिहास और विकास के सुझावो का संकलन भी सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप द्वारा सौपा गया।
सनद रहे कि- नब्बे के दशक में BSG MP के अंतर्गत प्रसिद्ध “शारदा शिशु संगम ओपन ग्रुप” के सदस्य रोवर्स ही वर्तमान में सिवनी जिला स्काउट गाइड फेलोशिप के अंतर्गत स्कॉउटिंग में सक्रीय है। अंत में अतिथियों के विदाई सम्मान में होटल “मिड वे ट्रीट” में “हाई टी” का आयोजन अध्यक्ष नितिन सक्सेना जी की मेजबानी में किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :