समारोहपूर्वक आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय समारोह

प्रभारी मंत्री श्री सकलेचा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

सिवनी 15 अगस्त ।  सम्पूर्ण देश के साथ ही सिवनी जिलें में भी 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास से किया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, जिला सत्र न्यायाधीश श्री पवन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाइत एवं अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

            कार्यक्रम में पुलिस बैड की लयबध्द ध्वनि में राष्ट्रगान का गायन किया गया। प्लाटून कमांडर अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में पांच प्लाटून दल क्रमशःविशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग तथा वन विभाग द्वारा कदम-तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सकलेचा द्वारा सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। इसी क्रम में कलापथक दल द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओत प्रोत गीत ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के अंत मे कोविड रोकथाम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाली ग्राम पंचायतों की टीम को  सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही परेड प्रस्तुतिकरण में होमगार्ड दल द्वारा प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल द्वारा द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र दल द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। सभी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :