जल जीवन मिशन के कार्यो का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया निरीक्षण

जल-जीवन-मिशन-3

सिवनी, 09 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 9 फरवरी को जल जीवन मिशन अंतर्गत शाला भवनों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में किये गए नल कनेक्शन कार्यो की गुणवत्ता को लेकर विकासखण्ड छपारा प्राथमिक शाला सादक सिवनी एवं आंगनवाड़ी केंद्र, माध्यमिक शाला छपारा कला, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपारा, आंगनवाड़ी बरबसपुर का निरीक्षण कर सुगम पेय जल आपूर्ति के लिए योजना अंतर्गत की गई कार्यवाही की अवलोकन किया।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर जलापूर्ति की व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

हिन्दुस्थान संवाद