कोरोना वैक्सीनेशन कार्यो में सकारात्मक भूमिका निभा रहें सिविल डिफेन्स कोरोना वॉलिंटियर्स

सिवनी, 24 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जनजागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश शासन द्वारा कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे समाज की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ की गई मैं भी कोरोना वॉलिंटियर्स अभियान का सिवनी जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा हैं।

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में नगरीय क्षेत्रों में सिविल डिफेंस कोरोना वोलेंटियर्स द्वारा इस अभियान का सकारात्मक क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।


जिला समन्यवक सौरभ शुक्ला द्वारा शनिवार को कोरोना वोलेंटियर्स के कार्यक्षेत्र में जाकर उन्हें प्रोत्साहित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत स्वप्रेरणा से वॉलिंटियर लगातार जुड़ रहे है।


आगे बताया कि सिवनी शहरी क्षेत्र में सिविल डिफेंस के सभी वोलेंटियर्स द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा निर्देशित कोरोना वॉलिंटियर के रूप में पंजीकरण कराया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :