बहुजन संवाद ने मनाई पहली बर्षगाँठ, कोविड पीड़ितों के लिए अमेरिका के डॉक्टरों का निःशुल्क परामर्श

सिवनी, 07जून। गरीब दलित शोषितों आदिवासी किसान युवा बेरोजगारों सहित हर एक नागरिको की जनसमस्याओं को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आबाज बुलन्द करने वाला संगठन ने सोमवार 07 जून को एक साल पूरे कर लिए है। जिसकी बार्षिक बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आज देश भर के साथियों की आँन लाइन जूम मीटिंग कर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित करते हुए कई प्रस्ताव रखे व उन पर आने वाले समय मे कार्य करने की रूपरेखा तैयार की गई।

उक्ताशय की जानकारी सँयुक्त किसान मोर्चा के राजेश पटेल ने सोमवार की देर शाम को दी है।


राजेश पटेल ने बताया कि बार्षिक बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित आन लाइन जूम मीटिग में प्रमुख प्रस्तावों में बहुजन संवाद के जिला स्तर पर कार्यालय खोले जाने व लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं को सुलझाने जनजाग्रति लाने,व बिखरे हुए समान विचारधारा के आर्गेनाइजेशन को एक पटल में साथ मिलकर काम करने पूरी ताकत से मोटीवेट करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें बहुजन संवाद के प्रमुख क्रांतिकारी समाजसेवी नेताओं समाजवादी डॉ सुनीलम, लता प्रतिमा मधुकर,लोक संघर्ष मोर्चा महाराष्ट्र गुजरात की किसान नेता प्रतिभा ताई सिन्धे, अधिवक्ता आराधना भार्गव जनता का आईना से शकील भाई मुबई से गुड्डी जी केरला से जुनैद खैपानी ,पुणे से निशा पॉरचे मुलताई से अधिवक्ता कुलदीप पहारे, भगवत परिहार , मंदसौर से दिलीप पाटीदार सहित देशभर के समाजसेवी किसान नेताओ अभिनय श्रीवास,सविता सिन्धे,हीरालाल गोहिया,रामस्वरूप मंत्री , श्रीराम सेन, प्रशांत सोनोने कालूराम चाडार जवर सिंह,राजेश बैरागी,तुलाराम अध्या मुकेश डोंगरा,पंखुरी किरण प्रकाश सहित सिवनी जिले के प्रमुख साथियों डॉ राजकुमार सनोडिया ,महेंद्र बघेल,राजेश पटेल व अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधान में विचार व सुझाव रखे।


राजेश पटेल ने बताया कि बहुजन संवाद गांधीवादी,डॉ भीमराव अंबेडकर, लोहिया, जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों की एक विचारधारा को मानने वाले बिखरे हुए संगठनों लोगों को जोड़ने वाला एक मंच है ।जो देश मे चल रही विभिन्न गतिविधियों में आम नागरिकों को निष्पक्ष अपनी बात रखने का सोशल मीडिया के माध्यम से मंच प्रदान करता है। समय के साथ मुद्दे बदलते रहते है ओर आमजन की जनकल्याणकारी योजनाओं राजनीतिक परिदृश्य में घटने वाली देशव्यापी घटनाओं पर अपनी आबाज बुलन्द किये हुए है।

बहुजन संवाद की प्रमुख सदस्य किसान संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता आराधना भार्गव ने बताया कि कोविड पीड़ित ऐसे भारतीय नागरिक जो कोविड इलाज के लिए अमेरिका के डॉक्टरों का निरूशुल्क परामर्श ऑनलाइन चाहते है उनके लिए संगठन के सहयोग से अमेरिका के उत्तम डॉक्टरों की टीम परामर्श देने का काम कर रही है जिससे कइयो सैकड़ो मरीजों को लाभ हुआ है यदि आप ऐसे किसी मरीज को आवश्यक परामर्श दिलवाना चाहते है तो मोबाइल नंबर 9425146991 पर निः संकोच सम्पर्क करें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :