विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में चलाया गया जागरूकता अभियान
रोगियों को दिया गया परामर्श एवं उपचार
सिवनी, 04 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 04 फरवरी 22 को ‘’विश्व कैंसर दिवस’’ के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जन जागरूकता अभियान चलाकर कैंसर बीमारी एवं इसके ईलाज के प्रति आमजनों को जागरूकता का संदेश दिया गया।
आयोजित हुए जागरूकता अभियान कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र परते द्वारा मरीजो को कैंसर रोग के कारक एवं जोखिम अवगत कराते हुए बेहतर उपचार लेने की सलाह दी गई। उन्होने कैंसर की रोकथाम हेतु अपनाए जाने वाले उपयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू का सेवन पूर तरह से बंद करें, धूम्रपान न करें, शराब/मदिरा का सेवन ना करें, तनाव व चिंता मुक्त रहे, स्वस्थ् आहार का सेवन करें, चिकित्सक के पास नियमित जांच करवायें, सही वजन बनाये रखे तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी गई।
इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय सिवनी के एन.सी.डी. क्लीनिक के कक्ष क्रमांक 20 में असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इकाई जिला सिवनी के सहयोग से कैंसर बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता, परामर्श एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जाँच कराने आए कुल 22 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। तीन महिलायें एवं दो पुरूष कैंसर से पीड़ित पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कैंसर के प्रति जन जागरूकता हेतु 04 फरवरी 22 से 04 मार्च तक अभियान चालाया जायेगा। अभियान अंतर्गत संदिग्ध 30 से 65 वर्ष की आयुवर्ग के लोगो की ओरल, ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर की जांच की जायेगी। इस हेतु सप्ताह में 3 दिवस कैंप का आयोजन किया जायेगा एवं सरवाईकल जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, में होगा। तथा एएनएम, एमपीडब्ल्यू ,आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
आयोजित हुए कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. व्ही.के. नावकर, आरएमओ डॉ. पी. सूर्या, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जयज काकोडि़या, आईएमए अध्यक्ष डॉ. पुष्पा तेकाम एवं आईएमए सदस्य डॉ. मृणालिनी जठार, डॉ. सौरभ जठार, उपजिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमति शांति डहरवाल, नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र परते डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. कमलेश झारिया, डॉ. प्रदीप ठाकुर, मेट्रन बी. नायक, स्टाफ नर्स मीना सनोडि़या, फार्मासिस्ट विजय गावन्डे, एमपीडब्ल्यू संजय दुबे तथा ओपीडी में आए हुए मरीज उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद