यातायात व्यवस्था सुधारने अधिवक्ता संघ ने दिया आवेदन
सिवनी, 21 जनवरी। जिले के अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अजय पांडेय ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए के कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग को आवेदन दिया है और मांग की है कि बीते दो वर्ष से बंद सायकल स्टैंड ठेका को पुनः चालू किया जाये जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हो पायेगा।
जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अजय पांडे ने शुक्रवार को दिये आवेदन में बताया कि कलेक्टर कार्यालय के सामने के प्रागंण में इतनी अत्याधिक गाडिया अव्यवस्थित रूप से खडी होने लगी है जिसकी वजह से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से जिला न्यायालय की ओर जाने वाला रास्ता एवं उक्त स्थान से सिंधी कालोनी की ओर जाने वाला रास्तें में अवरूद्ध उत्पन्न हो रहा है और आम जनों को असुविधा हो रही है।
आगे बताया कि पूर्व में सायकल स्टेंड होने से यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित थी जिसका ठेका भी दो वर्ष से बंद है। जिसे पुनः चालू किया जाये। परिसर के सामने एक गोल चबूतरा है जहां पर बडा पेड था वह गिर गया है उस चबूतरे को धवस्त कर समतल कर देने से बहुत से वाहन खडे होने में सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान संवाद