रोजगार मेला में 69 लोगों को मिला रोजगार

सिवनी 17 फरवरी। जिले के छपारा विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत छपारा में गुरूवार को आयोजित रोजगार मेलेे में 69 लोगों को रोजगार मिला है।


छपारा के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश नारनोरे ने बताया कि जिले के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रतिष्ठित प्रायवेट कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए विकासखण्डवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को जनपद पंचायत छपारा में आयोजित हुए रोजगार मेले में वर्धमान यार्नस मण्डीदीप, न्यू भारत भोपाल, एस.आई.एस. (सेक्यूरिटी गार्ड) उमरिया, यशस्वी ग्रुप जबलपुर, वैस्टेज ग्रुप सिवनी, एल.आई.सी. सिवनी, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमि. जबलपुर सहित अन्य कंपनियों ने बेरोजगार युवक, युवतियों को तुरंत जॉब ऑफर दिया साथ ही आर.एस. डब्ल्यू.एम. डी.डी.यू.जी.के. वाय. जबलपुर, हेरॉड डी.डी.यू. जी.के.वाय. जबलपुर, सेन्ट्रल बैंक आर.से.टी. सिवनी, सत्यम सतपुडा समाजसेवा सोसायटी डी.डी.यू. जी.के.वाय. छिन्दवाडा रस्तोगी इडस्ट्रीज सिवनी द्वारा बेरोजगार युवक, युवतियों का विभिन्न ट्रेडों पर प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। जिसमें प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें रोजगार से लगाया जायेगा।
आगे बताया गया कि रोजगार मेले में जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित 167 बेरोजगार युवक, युवतियों पंजीयन किया गया था। जिसमें से 69 युवक,युवतियों को जॉब ऑफर, प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। इस रोजगार मेले में जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी लोकेश नारनोरे, जिला प्रबंधक रोजगार, कौशल संजय रस्तोगी विकासखण्ड प्रबंधक सुभाष साहु सहायक विकासखण्ड प्रबंधक राजेश राय एवं आजीविका मिशन छपारा की टीम योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :