सिवनीः कुरई में मिला एक बाघ का शव , दो गिरफतार

0
file photo death tiger


सिवनी, 27 फरवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई के बीट जावरापानी में शनिवार सुबह एक बाघ का शव मिला है। इस प्रकरण में वन विभाग ने 02 संदेहियों को गिरफ्तार किया है।


मुख्य वनसंरक्षक वन वृत सिवनी आर.एस.कोरी ने हिन्दुस्थान संवाद को बताया कि वन वृत अंतर्गत आने वाले दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र कुरई की बीट जावरापानी में शनिवार की सुबह एक बाघ का शव मिला है। सूचना मिलने पर विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह मिले बाघ के शव के मामले में वन विभाग ने संदेही फतेहपुर निवासी किशोर वल्द सुखदास व एक अन्य कोे हिरासत में लिया है जिससे विभागीय अमला पूछताछ कर रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *