मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली सायकिल रैली एवं बैलगाडी

0
20-02-21-4 (1)


सिवनी, 20 फरवरी। केन्द्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस में वृद्धि किये जाने के विरोध में शनिवार सुबह जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा सायकिल रैली निकाली गयी। जिसमें बैलगाडी भी शामिल थी।
जिला कांगे्रस के प्रवक्ता राजिक अकील ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने से बडी संख्या में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में सायकिल रैली बाहुबली चैक, गणेश चैक, बरघाट नाका, डूण्डासिवनी, कालीचैक, शुक्रवारी चैक, नेहरू रोड़, दुर्गा चैक, मठमंदिर तालाब, छिन्दवाडा चैक, बुधवारी, नगरपालिका से बस स्टेंड होते हुये सोमवारी चैक में सायकिल रैली का समापन किया गया।


बताया कि रैली में बढे़ हुये डीजल, पेट्रोल, के दाम वापस लो, गैस सब्सिडी वापस करो, तानाशाही नही चलेंगी, शर्म है न लाज है-लुटेरो का राज है जैसे नारे लगाये गये, जगह-जगह पर श्री खुराना ने सम्बोधन में कहा कि 2014 के पहले 35 रू. लीटर पेट्रोल देने की बात करने वाले आज प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ा रहे है जो 100 रू. लीटर तक पंहुच चुका है, कांग्रेस शासन में सब्सिडी के साथ 300 रू. में मिलने वाला रसोई गैस आज 800 रू. का हो गया है केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस में सब्सिडी खतम कर दी गयी है। जिसका असर सिर्फ वाहन किराये पर नही, दैनिक जीवन के उपयोगी हर वस्तुओं पर पडे़गा, अडानी, अम्बानी के इशारे पर चलने वाली केन्द्र सरकार मध्यम और गरीब वर्ग को नीचोड़ने में लगी है। आयोजित रैली में इस दौरान समस्त कांग्रेसी जनों की उपस्थिति रही ।
हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *