Satyapal Malik CBI: सत्यपाल के पास अपना घर नहीं, दो कमरे के मकान में रहते हैं’, CBI छापे के बीच सपा का दावा
नई दिल्ली । पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा छापा मारने के बाद समाजवादी पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सपा ने सीबीआई पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा- जिस सत्यपाल मलिक जी का अपना निजी घर ना हो उनके घर पर CBI का छापा. आज भी दो कमरे के किराये के मकान में रहते हैं।
जिस सत्यपाल मलिक जी का अपना निजी घर ना हो उनके घर पर CBI का छापा।
आज भी दो कमरे के किराये के मकान में रहते हैं।
किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे जाटों के देश में अगुआ हैं मोदी सरकार की आलोचना करते हैं।
उन्हें फर्जी मामलों में फसाया जा सकता है वैसे यूपी पुलिस रस्सी को सांप…
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 22, 2024
सपा नेता ने लिखा- किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे जाटों के देश में अगुआ हैं मोदी सरकार की आलोचना करते हैं. उन्हें फर्जी मामलों में फसाया जा सकता है वैसे यूपी पुलिस रस्सी को सांप बनाने में माहिर है उसी रास्ते पर CBI और ED आजकल है।
follow hindusthan samvad on :