ED की अब AAP नेता दीपक सिंघला के घर छापेमारी, केजरीवाल केस से जुड़े होने का आरोप

Kejriwal slams BJP, PM Modi after ED arrests Sanjay Singh in Delhi liquor  scam

नई दिल्ली । शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ED ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला के घर छापेमारी की है। दीपक सिंघला आम आदमी पार्टी प्रत्याशी थे और विश्वास नगर से चुनाव लड़ चुके हैं।

इसके अलावा विधायक गुलाब सिंह यादव, जो कि मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं उनके घर भी 23 मार्च को छापेमारी की गई है। ED ने दीपक सिंघला के घर किस मामले में रेड मारी है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस छापेमारी को गोवा से लिंक किया जा रहा है। जानकारी है कि यह छापेमारी कथित तौर पर शराब घोटाले से भी जुडी हो सकती है।

follow hindusthan samvad on :