Chhattisgarh News: कांग्रेस पर बीजेपी ने किया तीखा वार, प्रत्याशियों को बताया फूंके हुए कारतूस

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा ने 52 और कांग्रेस ने 34 प्रतिशत सीटों पर  उतारे नए चेहरे, पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपनाया था यही फार्मूला -  Chhattisgarh Election ...

नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच कांग्रेस के भीतर ही कई सीटों पर घोषित प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। भाजपा ने इसे कांग्रेस की खस्ताहाल स्थिति करार देते हुए तीखा कटाक्ष किया है।

कांग्रेस को हार का भय सता रहा है

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से यह कहती रही है कि कांग्रेस का कोई नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है और उन्हें हार का भय सता रहा है। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची दरअसल कांग्रेस की करारी हार का घोषणा पत्र है।

विधानसभा के लड़े हुए प्रत्याशियों की भरमार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की जो सूची ले-देकर अब तय हुई है, उसमें भी विधानसभा के लड़े हुए प्रत्याशियों की भरमार है। फुँके हुए कारतूस जो पहले चल चुके हैं और जिनसे निशाना भी नहीं लगा, जिनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भूपेश सरकार धराशायी हो गई, ऐसे नेताओं को फिर लोकसभा चुनाव में खड़ा किया है।

गुप्ता ने कहा कि भाजपा जो कहती थी, वह सच साबित हुआ कि कांग्रेस पार्टी में जबर्दस्त अंतर्कलह है, असंतोष है, कांग्रेस पार्टी कई फाड़ों में बँट चुकी है और कोई नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। अब देखिए, वही नेता फिर से रिपीट हो रहे हैं चाहे देवेंद्र यादव हों, चाहे भूपेश बघेल हों, चाहे कवासी लखमा हों या फिर चाहे ताम्रध्वज साहू हों। निश्चित रूप से कांग्रेस का हाल बेहाल है और भाजपा प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीतेगी।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed