वन विभाग के संयुक्त दल के गिरफ्त में आया सागौन तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना , पहुंचा जेल

सिवनी, 27 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य, बरघाट और खवासा परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने बुधवार को सिवनी जिले स्थित वन क्षेत्रों में लगी इमारती लकडी को काटने के लिए पिछले कई महीनों से सक्रिय गिरोह के मुख्य सरगना को पकडनें में सफलता हासिल की है। जिसे बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार पिछले कुछ समय से दक्षिण सिवनी सामान्य वनमण्डल एवं पेंच टाईगर रिजर्व के वनक्षेत्रों में अवैध कटाई की घटनायें सामने आई थी। जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही थी।
इसी क्रम में 27 दिसंबर 23 को बरघाट परिक्षेत्र की पखारा बीट के वन कक्ष क्रमांक 138 में अवैध कटाई करने वाले सात आरोपिता क्रमशः संत कुमार (35) पुत्र मोतीराम गोनगे निवासी ग्राम बिछुआ कुरई , ब्रजलाल (35) पुत्र बुदधु सिरसाम निवासी ग्राम खुर्सीपार केवलारी, शिवपाल (30) पुत्र रमनलाल गोनगे निवासी बिछुआ कुरई , परसराम (30) पुत्र रूपचंद उइके निवासी ग्राम बोरामारा(बोरगांव) कुरई , प्रकाश (23) पुत्र भीकाराम कोवाचे निवासी ग्राम बिछुआ कुरई , पकंज (29) पुत्र सीतराम डहरवाल निवासी ग्राम बिछुआ कुरई और अजय (24) पुत्र परमानंद गजभिये निवासी ग्राम बिछुआ कुरई के कब्जे से आयशर ट्रक क्र.एम.पी. 28 सी. 9111 , बोलेरो वाहन क्र. एम.पी. 50 टी.0744 तथा अर्टिगा वाहन क्र.एम.पी. 30 सी. 6976 में रखी 2.100 घनमीटर अवैध सागौन , इमारती लकडी सागौन काटने के लिए उपयोग में लाये गये 12 हाथ आरा बरामद करते हुए आरोपितो के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धारा एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जेल भेज दिया गया था।

आगे बताया कि इस प्रकरण में संयुक्त टीम द्वारा आरोपितों से पूछताछ के दौरान कुल 19 नाम सामने आये है। जिनमें मुख्य सरगना गौतम तिलघर को बुधवार 27 मार्च 24 को और 14 आरोपितों को पूर्व में को जेल भेज दिया गया है। यह गिरोह अंतरराज्यीय है जिसके द्वारा जिले के वन विभाग के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के अलग-अलग वन क्षेत्रों में इमारती लकडी काट कर चोरी करने का कार्य करते है। बुधवार को सयुंक्त टीम द्वारा कुरई थाना क्षेत्र निवासी गौतम (28) पुत्र गनाराम तिलघर जो कि मुख्य सरगना था जिसे पकडा गया और जिला न्यायालय के समक्ष पेश करने उपरांत जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस प्रकरण में अभी चार आरोपित फरार है जिनकी तलाश संयुक्त टीम कर रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सरगना गौतम तिलघर के विरूद्ध थाना लखनवाडा में मोटरसाइकिल चोरी , पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत खवासा बफर में अवैध कटाई के प्रकरण दर्ज है।

इस कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम में शामिल वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य ब्रजेश पांडे, वन परिक्षेत्र बरघाट के परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम, वन परिक्षेत्र खवासा के वन परिक्षेत्र अधिकारी धनश्याम चतुर्वेदी, उपवनक्षेत्रपाल दसोद लाल कुडेपा , रमेश वर्मा, कृष्ण कुमार चौरसिया , वन कर्मी अभिषेक बाहे सहित विभागीय टीम उपस्थित रही।

 

follow hindusthan samvad on :