भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे श्री रामलला के दर्शन

अयोध्याधाम। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आसपास आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को 23 जनवरी से दर्शनों के लिए खोला जा चुका है। बुधवार सुबह सात बजे से अब तक हजारों लोग श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं। पहले दिन पांच लाख से अधिक श्री रामभक्त दर्शनों के लिए प्रभु की जन्मभूमि पर पहुंचे। भीड़ के मद्देनजर हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर सुरक्षा और कड़ी की गई है।

बुधवार को दर्शनों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सपरिवार पहुंचने की संभावना है। कहा जा रहा है कि वह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सपरिवार श्री रामलला के दर्शन करेंगे। नड्डा के आगमन के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश इकाई के शीर्ष पदाधिकारी पहले ही श्रीराम नगरी पहुंच चुके हैं।

इस बीच श्री रामभक्तों की बढ़ती अप्रत्याशित भीड़ से शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। भीड़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्याधाम पहुंचना पड़ा। उन्होंने हवाई सर्वे कर व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा प्रबंधों पर आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि “बीते दिन लोगों को जो परेशानी हुई, हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। यह तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

follow hindusthan samvad on :