पशुपालन मंत्रालय ने इन 23 ब्रीड के खतरनाक सभी नस्लों के कुत्तों पर लगाया बैन
नई दिल्ली। भारत सरकार की पशुपालन मंत्रालय ने 23 ब्रीड के खतरनाक कुत्तों पर बैन लगा दिया है। अब इन ब्रीड के कुत्तों को घरों में पाल नहीं सकेंगे। मालूम हो कि बीते कुछ समय में इंसानों पर इन 23 ब्रीड के खतरनाक कुत्तों के द्वारा हमले बढ़े हैं।
इस तरह के मामलों को देखते हुए पशु पालन मंत्रालय के द्वारा यह फैसला लिया गया। पशु पालन मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि जिन खतरनाक कुत्तों पर बैन लगाया है। अब इन कुत्तों के लिए न ही लाइसेंस मिलेगा और न ही इन्हें पाल सकते हैं। पशुपालन मंत्रालय ने कहा है कि यह नियम मिश्रित और क्रॉस सभी नस्लों पर लागू होगा।
23 खतरनाक कुत्तों की ब्रीड
पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता, कोकेशियान शेफर्ड कुत्ता, दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता, टॉर्नजैक , सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ़्स, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग्स, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोरसो और बैंडोग।