अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर, फडणवीस समेत कई नेताओं ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत
औरंगाबाद । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की रात औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर हवाईअड्डे पहुंचे। यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यभूमि महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्रपति संभाजीनगर पहुंचा हूं। कल यानी मंगलवार को अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्साहित हूं।
follow hindusthan samvad on :