माँ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन हेतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा

दतिया ,22मार्च। महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं को ऑन लाईन http://www.shripitambarapeeth.org/ पंजीयन कराना होगा।   


    उक्ताश्य की जानकारी क्रायसिसि मैनेजेमेंट ग्रुप की सोमवार को आयोजित वीसी के उपरांत एनआईसी के वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री संजय कुमार की उपस्थिति में दी गई। इस दौरान बताया गया कि महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए माँ पीताम्बरा के दर्शन हेतु वाहर से आने श्रृद्धालुओं श्रृद्धालुओं को ऑन लाईन अपना पंजीयन कराना होगा। श्रृद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर उनके मोबाईल में आए संदेश को तैनात कर्मचारियों को दिखाना होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अपर कलेक्टर श्री एके चॉदिल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, श्री भोलेनाथ सक्सैना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन उदयपुरिया, श्री राजू त्यागी, श्री बलदेव राज बल्लू आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।    

हिन्दुस्थान संवाद
 

follow hindusthan samvad on :