सिवनीः 32 नग अवैध सागौन लट्ठा का परिवहन करते दो गिरफ्तार, जांच जारी

सिवनी, 05 अप्रैल। पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत शनिवार 05 अप्रैल 25 को खवासा तथा रूखड़ बफर एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट, खवासा एवं कुरई के वन अमले को मुखबिर की सूचना के आधार पर सागौन वनोपज परिवहन करते हुए 01 वाहन ट्रक अशोक लीलैण्ड वाहन क्रमांक एम.एच. 40 सी.टी. 6029 को मय वनोपज सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने हिस को बताया कि इस वाहन में 32 नग सागौन लट्ठा (9.057 घ.मी.) का परिवहन करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वन अमले द्वारा खवासा टोल नाके पर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है। जांच में यह आया है कि वनोपज को रूखड़ बफर परिक्षेत्र अंतर्गत उत्पादन वनमंडल सिवनी द्वारा विदोहित किए जा रहे कूप क्रमांक 10 राजारानी से वाहन में भरकर परिवहन का प्रयास किया जा रहा था। जांच अभी प्रचलित है, एवं वाहन के ड्राईवर एवं उसके सहयोगी से आरोपितों की जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है।
follow hindusthan samvad on :