सिवनीः तीन सौ लीटर महुआ लाहन बरामद, मामला दर्ज

सिवनी, 25 सितम्बर। जिले के आबकारी विभाग ने शनिवार को घंसौर वृत के धनौरा क्षेत्र में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही करते हुए तीन सौ लीटर महुआ लाहन और 12 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 02 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये है।

May be an image of 1 person and standing


सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद धुर्वे ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही सतत रूप से जारी है इसी क्रम में शनिवार को घन्सौर वृत के धनौरा क्षेत्र में दबिश देकर 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 300 लीटर महुआ लाहन (कीमती 16 हजार 80 रूपये) बरामद कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत 02 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये है।


कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद धुर्वे, घन्सौर वृत प्रभारी राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, गोविंद राय, बीरेन्द्र पटेल, संतराम मरावी,सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, विशाल राव चौबितकर एवं अनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :