नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 12 दिसंबर। थाना अरी अंतर्गत वर्ष 2024 में नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को सिवनी पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा है।

अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागढे ने गुरूवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के द्वारा महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनकी रोकथाम हेतु अभियान व कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े के नेतृत्व मे थाना अरी के अपराध क्रमांक 177/24 धारा 363,366a,376,376(2)n भा.द.वि. 3,4,5 (j) (ii),5(L), 6 पाक्सो एक्ट में नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित फागुलाल (25) पुत्र दीवारीलाल धुर्वे निवासी ग्राम साल्हे चीचबंद थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागढ़े, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर. 473 मतीन खान, 521 हेमन्त राहंगडाले, आर.क्र.671 पारस तुरकर, आर.क्र.385 लकेश पटले की भूमिका सराहनीय रही है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed