नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 12 दिसंबर। जिले के डूंडासिवनी थाना में वर्ष 2024 में दर्ज प्रकरण नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपित को सिवनी पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा है।
थाना डूण्डासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि थाना डूण्डासिवनी के अपराध क्रमांक 552/24 धारा 137(2) बीएनएस. में टीम गठित कर अपहता एवं संदेही की तलाश पतासाजी किया गया जिसे 11 दिसंबर 24 को पालिटेक्निक कॉलेज के पीछे बारापत्थर सिवनी से दस्तयाब किया गया आरोपित रोशन (24) पुत्र धानू इनवाती निवासी कंजई तथा सहआरोपी शेरसिंह (3़9) पुत्र जमुनाप्रसाद चौहान निवासी चुनाभट्टी, किरण (35) पत्नी शेर सिंह चौहान निवासी चुनाभट्टी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना डूण्डासिवनी कार्य. निरीक्षक किशोर बामनकर , उप निरीक्षक दामिनी हेडाऊ, उप. निरी. अर्पित भैरम, प्रआर.360 संजू उईके, प्र. आर. 388 उमेश्वरी चौधरी, आर. 01 अंशुमन राजपूत, म.आर. 153 संध्या उईके, सैनिक 184 मो. वकील खान की भूमिका सराहनीय रही।