सिवनीः नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपित गया जेल

सिवनी, 05मार्च। उगली पुलिस ने 15 साल 06 माह की नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपित को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी उगली उपनिरीक्षक सदानंद गोदेवार ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि
थाना उगली में 24फरवरी 2025 को ग्राम भीमसनटोला पांडियाछपारा निवासी रिपोर्टकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 साल 06 माह की पुत्री 21फरवरी .25 को घर से स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल का बस्ता लेकर स्कूल जाने के लिए निकली थी जो घर वापस नही आई। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपराध करने की नीयत से भगाकर ले गया हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं अपहृत बालिका को 02मार्च .25 को जिला राजगढ़ (म०प्र०) से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।
आगे बताया कि अपहृत बालिका के दस्तयाब के दौरान आरोपित सकुनत पर उपस्थित नही मिला था। बुधवार 04मार्च .25 को प्रकरण के आरोपित मुकेश (25) पुत्र कैलाश धनगर निवासी लखनवास थाना मलावर जिला राजगढ़ को धारा 137(2), 64(2) (एम), 65 (1), 96 बीएनएस, 3, 4, 5एल, 6 पाक्सो एक्ट एवं 3 (1) (डब्ल्यू) (आईआई), 3(2) (वी) एससी/एसटी एक्ट में बुधवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उगली उपनिरीक्षक सदानन्द गोदेवार, सउनि, सी० एल० सिगमारे का सराहनीय कार्य रहा।