सिवनीः अवैध गौवंश परिवहन पर की सिवनी पुलिस ने कार्यवाही , प्रकरण दर्ज
थाना घंसौर एवं थाना धूमा पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही
सिवनी, 28 जनवरी। जिले के घंसौर एवं धूमा पुलिस ने कत्तलखाने जा रहे अवैध गौवंश परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 42 नग अवैध गौंवश बरामद कर गौशाला में पहुंचाया है। जिसका खुलासा शुक्रवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की देर रात्रि ग्राम धधार खेड़ी के घरघटिया में घंसौर एवं धूमा थाने की पुलिस टीम ने दबिश दी जहां मौके पर कुछ लोग ट्रक क्र टी.एस. 12 यूबी 8790 में गौवंश मवेशी भरते मिले और पुलिस को देखकर आरोपी रात्रि के अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर कुल 42 नग गौवंश मवेशी जीवित एवं 03 मृत मवेशी भरे मिले। जिस पर पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए गौवंश को धनौरा गौशाला पहुँचाया और ट्रक मालिक एवं अज्ञात ट्रक चालक के विरुध्द थाना घंसौर में भादवि की धारा 46,9 गोवंश वध अधिनियम, 6,7,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (1) घ पशु क्रूरता एक्ट, धारा 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद