सिवनीः सिवनी पुलिस ने नागपुर, पुणे सेअतर्राज्जीय एमडीएमए पावडर तस्करों की गिरफ्तारी कर सिवनी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

नागपुर, पुणे (महाराष्ट्र) से दो अतर्राज्जीय एमडीएमए पावडर तस्करों की गिरफ्तारी कर सिवनी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
सिवनी, 01 सितंबर(हि.स.)। सिवनी पुलिस ने जिले में एमडीएमए पावडर के कुख्यात तस्कर हाकिम खान निवासी सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी (पूर्व से गिरफ्तार) के संपर्क में अंतरराज्जीय गिरोह के नागपुर, पुणे (महाराष्ट्र) से दो अतर्राज्जीय एमडीएमए पावडर तस्करों की गिरफ्तारी सोमवार 01 सितंबर 25 को सिवनी पुलिस ने की है जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से नागपुर निवासी अजहर खान को पुलिस रिमांड में लिया गया है। वही पुणे निवासी विकास कांबले को जेल भेजा गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमत्ति पूजा पाण्डे ने सोमवार को बताया कि जिले में बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधी सिमाला प्रसाद ने शख्त कदम उठाते हुये विगत दिवस जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया था। इस टीम द्वारा 20 अगस्त 25 को छिदवाडा रोड वायपास से एमडीएमए पावडर बेचते आरोपित हाकिम (27) पुत्र सैयद जमील खान निवासी सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया था। जिसे पूर्व में जेल भेजा गया है।
विवेधना के दौरान आरोपित हाकिम खान के मोबाईल नंबरों की बारीकी से जाँच पड़ताल कर पुणे एवं नागपुर से 02 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से पुलिस की नाक में दम कर एमडीएमए पावडर की सप्लाई करते थे।
थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी ने बताया कि थाना सिवनी के अपराध में पूर्व से गिरफ्तार आरोपित हाकिम खान ने पुलिस रिमांड के दौरान अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों के नाम उजागर किया था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस दल नागपुर एवं पुणे रवाना किया गया था। जिसमें सिवनी पुलिस ने एमडीएमए पावडर की तस्करी में संलिप्त दो आरोपितों क्रमशः अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान (28) पुत्र शेख मजहर पटेल निवासी प्लाट नंबर 302, कादरिया स्कूल के पास हसनबाग हनुमान नगर थाना नंदनवन नागपुर, दूसरा पता- दिनेश मेश्राम के मकान में दूध डेयरी चौक सिद्धार्थ नगर टेकानाका थाना पांचपावली नागपुर, तीसरी पत्ता- डी-103, पैराडाईज हिल्स डीमार्ट के पास बानाडोंगरी थाना एमआईडीसी नागपुर (महाराष्ट्र), विकास(28) पुत्र कल्यानजी कांबले निवासी कोदाडोंगरी तहसील सौंसर थाना लोधीखेडा जिला पांडुरना को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे ने बताया कि विवेचना के दौरान सिवनी पुलिस को पता लगा कि आरोपित अजहर खान पिछले कई वर्षों से नागपुर में रहकर एमडीएमए पावडर की तस्करी कर रहा है। सिवनी पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से कार्यवाही करते हुये पुणे एवं नागपुर से दो अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जिसमें नागपुर निवासी आरोपित अजहर खान का पुलिस रिमांड में लिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे ने बताया कि पूर्व से गिरफ्तार आरोपित हाकिम खान ने पुलिस रिमांड के दौरान नागपुर निवासी अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान पुत्र शेख मजहर खान निवासी हिंगणा से एमडीएमए पावडर लाकर बेचना बताया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने अजहर पटेल का पता किया, जो पुणे में मजदूरी कर रहे अजहर पटेल के साले विकास कांबले की संलिप्तता अपराध में होने से पुलिस टीम ने पुणे के इंडस्ट्रियल एरिया चाकन से विकास कांबले को तलब किया जो मूलतः पांडुरना जिले का रहने वाला है। आरोपित विकास कांबले के बताये अनुसार पुलिस दल ने नागपुर के डी-103, पैराडाईज हिल्स डीमार्ट के पास बानाडोंगरी थाना एमआईडीसी नागपुर से अजहर पटेल उर्फ अज्जू पुत्र शेख मजहर खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित अजहर पटेल पर वर्ष 2020 से जिला नागपुर के थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 03 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं, इसके बाद आरोपित अजहर खान अपनी पहचान छुपाकर नागपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में निवास कर रहा था। आरोपित अजहर पटेल अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पावडर की तस्करी के लिये अपने साले विकास कांबले के बैंक खाते का उपयोग करता था जो आरोपित विकास कांबले का बैंक अकाउंट फ्रीज कराया जाकर उक्त राशि की जब्ती की कार्यवाही की जाती है। आरोपित अजहर खान का किसी भी बैंक में खाता नहीं है, एवं 3-4 माह में अपने मोबाईल नंबर बदल देता था। पुलिस को आरोपित के अभी तक 04 मोबाईल नंवर मिले हैं. जो सभी नंबरों का सायबर सेल से सत्यापन कराया जा रहा है। आरोपित अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान के पिता शेख मजहर पटेल अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति नाम के एनजीओ में कार्य करते हैं, जिनके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। सिवनी पुलिस ने बताया कि आरोपी अजहर पटेल से कई अहम सुराग मिले हैं, जो आरोपित के पुलिस रिमांड के बाद की कार्यवाही के दौरान ही पता लगेगा कि आरोपी के और किस गिरोह से संपर्क है। सिवनी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले आरोपियों पर लगातार नजर बनी हुई है, जो सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस हमेशा तैयार है।
पुलिस ने आरोपित अजहर पटेल से एक रियलमी-12 कंपनी का एक मोबाईल( कीमती 12,000 रुपये ) एवं आरोपित विकास कांबले से रियलमी कंपनी का एक मोबाईल (कीमती 10,000रुपये) एवं बैंक अकाउंट में जमा राशि जब्त की है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी किशोर वामनकर सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. योगेश राजपूत. शेखर बघेल, अमर उइके, परवेज सिद्धीकी, सुजान बघेल, आरक्षक अवेन्द्र पाल, अनिल वर्मा, मजहर कुरेशी प्रशांत गजभिये, सायबर सेल से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक अजय बघेल एवं विनय चौरिया का सराहनीय योगदान रहा।