सिवनीः चार दुकानों पर छापेमारी, लगभग डेढ़ लाख से ऊपर का नकली सामान जब्त

पुलिस व्दारा नकली आटो पार्ट्स बेचने वाले चार दुकानदारों के विरुध्द कार्यवाही
सिवनी, 03 मार्च। कोतवाली पुलिस ने जिले में अवैध गतिविधियों एवं नकली सामान बेचने वाले चार दुकानों पर छापेमार कार्यवाही कर लगभग डेढ़ लाख से ऊपर का नकली सामान जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने सोमवार की शाम को बताया कि 02मार्च 25 को अशोक लीलैंड लेपर्ड कम्पनी के व्दारा अधिकृत स्टाफ दिलीप कुमार पिता साहबलाल निवासी दिल्ली के व्दारा सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अशोक लीलैंड लिमिटेड कम्पनी के हुबहू असली दिखने वाले नकली प्रोडक्ट को अशोक लीलैंड कम्पनी के प्रोडक्ट बताकर कुछ दुकानदारों व्दारा पार्ट्स बेचे जा रहे है।
आगे बताया कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बनाकर आटो पार्ट्स की दुकानों पर दबिश दी गई जहाँ से कम्पनी से अधिकृत टीम व्दारा कुछ सामान दुकानों से ढूंढ कर निकाला गया जो अधिकृत विशेषज्ञ दिलीप कुमार इन्वेस्टीगेटर ऑफिसर के व्दारा जांच करने पर नकली प्रमाणित किया गया, को मौके पर जब्त कर अपराध धारा सदर का पाये जाने से चार लोग क्रमशः हिमांशू (24) पुत्र तेजसिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी टैगोर वार्ड राजपूत कालोनी सिवनी, अब्दुल बाकी (50) पुत्र अब्दुल वहीद निवासी भगत सिंह वार्ड सिवनी, निलस (27) पुत्र दीपक गनवानी निवासी गुरुव्दारा के पास सिवनी, शोहेल (40) पुत्र मोहम्मद अलीम खान निवासी शहीद वार्ड कटंगी रोड सिवनी के विरूद्ध अपराध क्र. 136/25 धारा 51,63 कापीराइट एक्ट अधिनियम (संशोधित) 1957 का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकली ऑटो पार्ट्स कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये जब्त किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, उ.नि. अशोक बघेल, स.उ.नि. जयदीप सेंगर एवं अशोक लीलैंड कम्पनी से अधिकृत दिलीप कुमार, विनोद तिवारी, गोपाल गौतम, दीपक कुमार राय एवं थाना कोतवाली सिवनी का स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।