Seoni: अवैध गौवंश परिवहन कर रहे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

सिवनी, 06 मार्च। जिले के आदेगांव पुलिस ने शनिवार-रविवार की देर रात्रि एन एच 44 पर अवैध गौवंश परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासिया गौराबीबी के पास एनएच 44 पर चैकिंग लगाकर यूपी 75 एटी 5487को रोकने का प्रयास किया इस दौरान ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेजी से भागते हुए जंगल के पास ट्रक खडा कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात ट्रक चालक भाग गया।


बताया गया कि पुलिस टीम ने जंगल के पास खडे ट्रक यूपी 75 एटी 5487 की तलाशी ली इस दौरान ट्रक में 20 लीटर कैरोसीन , 42 नग गौवंश मवेशी पाये गये जिन्हें जब्त कर गौवंश मवेशी को पिटेहरा गौशाला पहुंचाया गया। और अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 4, 6, 9, 6ए / 9 म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6, 7 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षक अधिनियम 11 (1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 37 आवश्यक वस्तु अधिनियम 279,34 ता.हि. एवं 66/192 मो.व्ही.एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :