सिवनी पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा पर की रेड कार्यवाही , तीन आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 24 जनवरी। सिवनी पुलिस के थाना केवलारी व थाना डूंडासिवनी पुलिस के संयुक्त दल ने सिवनी मंडला रोड देवकरण टोला पर नाका बंदी कर शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन आरोपितों के विरूध्द सख्त कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
थाना केवलारी निरीक्षक चैनसिंह उइके ने शुक्रवार को हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर 23 जनवरी 25 की देर रात्रि में सिवनी मण्डला रोड़ जिओ पेट्रोल पम्प के पास देवकरणटोला पर नाकाबंदी कर मण्डला तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 सीक्यू 9600 को रोककर ड्रायवर एवं गाड़ी में बैठे अन्य दो व्यक्ति क्रमशः प्रकाश उर्फ कल्लू (40) भगवानदास लोधी निवासी रगोली थाना सानोधा जिला सागर, कार चालक-विश्वनाथ उर्फ विपीन(32) पुत्र रामप्रसाद रामटेके निवासी गोलकुमड़ा थाना चारामा जिला कांकेर छ.ग. ,दिलीप (50) पुत्र श्यामलाल तुरे निवासी गोल कुमड़ा थाना चारामा जिला कांकेर छ.ग. के कब्जे से कार के पिछले दोनो दरवाजो के अन्दर मादक पदार्थ गांजा के 19 बण्डल वजनी 10 किली 953 ग्राम तीनों आरोपितों के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1.10 किलो 953 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमती 165000 रूपये), ह्यूडई कंपनी की सेन्ट्रो कार क्रमांक ब्सीजी 04सी क्यू 9600 (कीमती 300000), .4 नग मोवाईल कुल कीमती 465000 रूपये जब्त किये।
इस कार्यवाही में थाना केवलारी टीम निरी. चौनसिंह उइके, प्र.आर.99 सादिक मंसूरी, आर. 669 शरद गौतम, आर.690 पंकज सोलंकी, आर.736 दुर्गेश पटेल, आर. 191 आकाश शरणागत, आर.680 पराग राहंगडाले, आर. चालक मोनु डेहरिया, थाना डूण्डासिवनी टीम निरी. किशोर वामनकर थाना प्रभारी डुण्डासिवनी, प्र.आर. शेखर बघेल, प्र. आर. योगेश राजपूत, आर. अंशुमन राजपूत, आर. सीताराम जावरे, आर. अखिलेश माहुरे, सैनिक वकील खान का सराहनीय योगदान रहा।

follow hindusthan samvad on :