सिवनीः 32 नग अवैध सागौन लट्ठा का परिवहन करते एक गिरफ्तार, पहुंचा जेल

सिवनी, 06 अप्रैल। पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत शनिवार 05 अप्रैल 25 को खवासा तथा रूखड़ बफर एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट, खवासा एवं कुरई के वन अमले को मुखबिर की सूचना के आधार पर सागौन वनोपज परिवहन करते हुए 01 वाहन ट्रक अशोक लीलैण्ड वाहन क्रमांक एम.एच. 40 सी.टी. 6029 को मय वनोपज सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। इस मामले में एक आरोपित को रविवार को जेल भेज दिया गया है वहीं एक अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने हिस को बताया कि इस वाहन में 32 नग सागौन लट्ठा (9.057 घ.मी.) का परिवहन करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वन अमले द्वारा खवासा टोल नाके पर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है। जांच में यह आया है कि वनोपज को रूखड़ बफर परिक्षेत्र अंतर्गत उत्पादन वनमंडल सिवनी द्वारा विदोहित किए जा रहे कूप क्रमांक 10 राजारानी से वाहन में भरकर परिवहन का प्रयास किया जा रहा था। शनिवार को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी एवं दक्षिण सामान्य वनममण्डल के बरघाट, कुरई और ख्वासा वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा अवैध सागोन वनोपज परिवहन करते हुए एक ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 6029 को खवासा टोल के पास पीछा करके पकड़ा था। ट्रक द्वारा अवैध परिवहन में शामिल 2 व्यक्ति, पीतम (31) बग़ारे निवासी परसवाड़ा, बालाघाट, एवं एक अपचारी बालक को पकड़ कर, वन परिक्षेत्र खवासा बफर के अंतर्गत वन अपराध क्रमांक 25404/6 – 5/4/25 पंजीबद्ध किया गया है एवं वाहन को 32 नग सागौन लट्ठे (लगभग 9. 057 घन मीटर) का अवैध परिवहन करने के कारण जब्त किया गया है। आरोपित पीतम बग़ारे को रविवार को जिला न्यायालय जिला सिवनी में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, एवं अपचारी बालक को उसके परिजन को सौंप दिया गया है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। प्रकरण में जप्त किए गए वाहन की राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
इस कार्यवाही मे परिक्षेत्र अधिकारी रुखड़ बफर शुभम बडोनीया, खवासा परिक्षेत्र के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पटेल, बरघाट परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम, परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन सुश्री स्वाति सिन्हा, परिक्षेत्र सहायक खवासा सतीराम उईके, परिक्षेत्र सहायक पिपरिया शारिक खान, एवं परिक्षेत्र सहायक आमागढ़ के के चौरसिया, वन रक्षक माखन सिंह डिबरिया एवं राजेश मालवीय वाहन चालक सहित अन्य वन कर्मचारीयों की भूमिका सराहनीय रही।

follow hindusthan samvad on :