कोतवाली पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही
कुरई से लाकर गंज मे करने वाला था कच्ची शराब की सप्लाई
60 लीटर कच्ची शराब सहित एक मोटरसाईकल जप्त एक आरोपित गिरप्तार
सिवनी, 26 दिसंबर। जिले मे लगातार बडी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश एवं नियंत्रण लगा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बायपास रोड ओव्हर ब्रिज से नीचे उतरने वाले मार्ग पर एक नीले रंग की बिना नंबर की एचएफ डीलक्स को घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया जिसके पास से काले बैगो मे प्लास्टिक पन्नी मे भरी भारी अवैध शराब देशी मदिरा कुल 60 लीटर शराब जब्त की गई।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने गुरूवार को बताया कि आरोपित इमरत सिहं(43) पुत्र रामदयाल जाधव उम्र 43 साल निवासी ग्राम सापापार चौकी बादलपार थाना कुरई सिवनी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किया गया तथा आरोपित के कब्जे से कच्ची महुआ की देशी शराब मदिरा 60 लीटर , एक एचएफ डीलक्स वाहन जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मे भी दिनांक 20 दिसंबर को 24 को एक आरोपी को एक्सेस सुजुकी गाडी भारी मात्रा में शराब ले जाते नागपुर रोड से पकडा गया है। प्रकरण मे जप्त शुदा वाहन की राजसात कार्यवाही की जा रही है। आगे भी अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर सख्ती जारी रहेगी ।
follow hindusthan samvad on :