धूमा पुलिस ने पकडा कत्लखाने जा रहे भैस से भरी आयसर गाडी , कार्यवाही जारी

 

सिवनी, 26 दिसंबर। जिले मे हो रहे अवैध मवेशी परिवहन के विरूध्द कार्यवाही करते हुए धूमा पुलिस ने गुरूवार को कार्यवाही करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

धूमा थाना प्रभारी उपनिरी शत्रुघन पटले ने गुरूवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर धूमा पुलिस टीम ने जबलपुर से सिवनी तरफ जाने वाले आयशर मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 67 बीटी 5321 के डाले मे भैसों को क्रूरतापूर्कवक बिना चारा पानी के रस्सियो मे निर्दयता पूर्वक बाधकर ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम घूरवाड़ा विपूल ढाबा के पास ट्रक की तलाश किया जो हाईवे पर जबलपुर तरफ से सिवनी तरफ जाता हुआ ट्रक क्रमांक यूपी 67बीअी 5321 दिखा जिसे रोककर ड्रायवर को नीचे उतरवाकर ट्रक में सवार अभिषेक (29)पुत्र मनोज कुमार राय निवासी ग्राम बेटाबर थाना जमनिया तहसील जमनिया जिला गाजीपुर (उ.प्र.) तथा उसका साथी लल्लन (36) यादव राजबली यादव निवासी ग्राम तेंवर बरईछा थाना चोलापुर जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश) का होना बताया तथा उनके समक्ष ट्रक के डाले की तिरपाल हटवाकर देखा जिसमे 09 नग भैस एंव 06 नग भैसो के बच्चे निर्दयतापूर्वक बिना चारा, भूसा पानी के ट्रक के डाले मे बंधे हूए पाये गये।
आरोपितों ने पुलिस पपूछताछ में बताया कि वह भैसो को वाराणसी से तेलगांना लेकर जा रहा है और उक्त ट्रक मालिक अमन कुमार गुप्ता निवासी रामनगर जिला चंदौली (उ.प्र.) का ट्रक है। जिससे भैसो के परिवहन के बारे में दस्तावेज पुछा जो कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया।
पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का पाया जाने से समक्ष गवाहो के मौका पंचनामा तैयार किया गया। आरोपितों के विरूद्ध धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960, 66/192 मो.या. का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साथ ही मौके पर 09 नग भैस एंव 06 नग भैस के बच्चे एंव ट्रक क्रमांक यूपी 67 बीटी 5321 तथा ट्रक के दस्तावेज समक्ष गवाहन के जप्त किया जप्तशुदा भैसो को लेकर नागनदेवरी गौशाल गया जहां गौशाला में कोई भी कर्मचारी नहीं होने से भैसो को लेकर पुलिस थाना परिसर लेकर आया और थाना परिसर में भैंस एवं ट्रक को सुरक्षार्थ रखा गया।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed