सिवनीः 05 वाहन चोरियों का पर्दाफाश, 01 आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 30 नवंबर। जिले की डूंडासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी के मामले में नागपुर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसे जिला न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस रिमांड में लिया है।

मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि मंडला रोड डूंडासिवनी निवासी राकेश डहेरिया ने 05 अक्टूबर को थाना डूंडासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 01 अक्टूबर की रात्रि को उसके बोलेरो पिकअप वाहन क्र एमपी22 जी 3428 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा गहलोद भवन के सामने से चोरी कर लिया गया है जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भादवि की धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी डूंडासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए । विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर 30 नवंबर को संदेही रामप्रसाद पुत्र रिखीराम राय निवासी ग्राम चिखला थाना कुरई, हाल मुकाम कामठी थाना कलमना, नागपुर को नागपुर के कलमना से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां पर पुलिस को संदेही ने बताया कि उसने 01 अक्टूबर को मंडला रोड डूंडासिवनी चौक के आगे से महिन्द्रा पिकअप वाहन एमपी22 जी 3428 को चोरी कर नागपुर ले गया तथा उसका नंबर बदलकर एमएच 32एजे 3391 लिख दिया था। वाहन को नागपुर के बाटोडा रोड स्थित कालू कबाड़ी को बेचने ले जाते समय डीजल खत्म हो जाने के कारण वह वाहन को वहां पर खड़ा कर भाग गया। थाना उमरेड में पिकअप चोरी के मामले में पकड़ाने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को उमरेठ पुलिस को जब्त करा दिया गया है।
इसके अलावा आरोपित रामप्रसाद राय ने सिवनी से 04 अन्य पिकअप वाहन चोरी करना बताया गया है जिसमें थाना डूंडासिवनी के 01 अन्य प्रकरण, थाना कोतवाली के 02 प्रकरण एवं थाना कुरई का 01 वाहन चोरी का प्रकरण सम्मिलित है।
आगे बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपित रामप्रसाद को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय से आरोपित की पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो पिकअप बोलेरो वाहन जब्त किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :