03 नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी कर आरोपितो को भेजा गया जेल

सिवनी, 25 दिसंबर। नाबालिगों की दस्तयाबी के लिये चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये बुधवार को कार्यवाही करते हुये 03 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया।

थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने बुधवार को हिस को बताया कि 21 माह पूर्व लेख करायी गयी फरियादिया की सूचना पर दर्ज अपराध क्रमांक 76/2023 धारा 363 भादवि में अपहृत बालिका की दीगर राज्य नागपुर (महाराष्ट्र) से व 07 माह पूर्व फरियादिया की सूचना पर दर्ज अपराध क्रमांक 182/2024 धारा 363 भादवि मे अपहृत बालिका को सिवनी -मंडला के दूरस्थ ग्राम से एवं अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. की अपहृत बालिकाओं को पुलिस टीम ने दस्तयाब किया।
उक्त कार्यवाही के दो आरोपितो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सिवनी भेजा गया व अपहृत बालिकाओं को उनके माता- पिता व परिजनों को सौंपकर उनकी मुस्कान व खुशी लौटायी गयी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कान्हीवाडा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, उप निरीक्षक बलवंत तेकाम, उनि. अंकिता जैन, सउनि जगमोहन अधिकार, सउनि प्रमोद मालवी, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल, आर. 680 पराग रहांगडाले, आर. 348 शिवकुमार करपे, आर. 557 मोहसीन आज़मी, म.आर. 777 संतोषी धुर्वे, आर. 724 हिमान्चल बड़गैया, आर. 732 महेश ठाकरे, आर. 634 सुरेश चौहान, म.आर. 567 राधा तेकाम सभी की सराहनीय भूमिका रही ।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed