कोतवाली पुलिस की सटोरियों के विरुद्ध 07 अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही, सात आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 23 अप्रैल। जिले के कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सात अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सट्टा पट्टी लिख रहे सात सटोरियोें के पास से 1 लाख 11हजार 615 नगदी सहित सट्टा पट्टी बरामद किया है। वहीं इस मामले में तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीते दिन कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सात अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जहां पर विशाल पुत्र दिलीप सच्चानी निवासी सिंधी कालोनी सिवनी, बबलू उर्फ शहजाद पुत्र नूरखान मुस्लमान निवासी गांधी वार्ड सिवनी, मनीष पुत्र गोविंद महौरे निवासी सूफी नगर सिवनी, शाहिद पुत्र वाहिद खान निवासी भगतसिह वार्ड सिवनी,महेश पुत्र सुखराम दास गंगवानी निवासी सिंधी कालोनी सिवनी, दीपक उर्फ वासू पुत्र दिलीप कुल्हाडे निवासी आजाद वार्ड सिवनी और अखिलेश पुत्र नलराम चौधरी निवासी लोनिया सिवनी के कब्जे से सट्टा पट्टी व 1 लाख 11हजार 615 नगदी, एक मोबाइल फोन(कीमती 10 हजार रूपये) बरामद किया है। वहीं इस दौरान फरार तीन आरोंपितों की तलाश सिवनी पुलिस कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 4 क सटटा एक्ट के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये है। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके, सउनि राजेश शर्मा, प्रमोद मालवी, प्रआर आत्माराम सिमोनिया, मुकेश विश्वकर्मा, आर नितेश राजपूत, महेन्द्र पटेल, अभिषेक डहेरिया, अमित रघुवंशी, शिवम बघेल, मुकेश चौरिया, इरफान खान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :