मंदिर में पूजा करने के बहाने रात मे पर्दा ओढकर कर रहा था चोरी, आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 08 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने बारापत्थर क्षेत्र जिला अस्पताल के मेन गेट के बाजू में स्थित रूद्रअवतार हनुमान मंदिर मे चोरी करने वाले एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल के मेन गेट के बाजू में स्थित रूद्रअवतार हनुमान मंदिर मे 01 दिसंबर 24 की रात्रि में दानपेटी का ताला तोडकर उसमें रखे पैसो की चोरी होने पर थाना कोतवाली में धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीव्ही फुटेज एवं आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपित अजय(30) चूरामन मर्सकोले पालिटेक्निक कालेज के पीछे निवासी ग्राम बीझावाडा हाल पालिटेक्निक कालेज के पीछे सिवनी से पूछताछ कर जुर्म कबूल करने पर उसके पास से दान पेटी की 1487 रूपये जप्त की गई।

 

follow hindusthan samvad on :