आदेगांव पुलिस ने नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार

सिवनी, 08 दिसंबर। आदेगांव पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की गई है।
थाना प्रभारी आदेगांव उनि. पूजा चौकसे ने बताया कि दयाराम द्वारा थाना आदेगांव में रिर्पाेट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी जिसकी उम्र 16 साल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 26 अक्टूबर 24 को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का अपराध कायम कर नाबालिक बालिका की तलाश पतासाजी हेतु थाने मैं टीम गठित कर अपह्ता एवं संदेही की तलाश पतासाजी कर नागपुर से 08.दिसंबर 24 को दस्तयाब किया गया वयानो एवं साक्ष्यो के आधार पर आरोपित संतोष ऊर्फ छोटू ( 21) पुत्र दीमाकचंद कुमरे नि. भुमका को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी उनि. पूजा चौकसे सउनि. राजेश सक्सेना सउनि. रजनीकांत दुबे प्रआर. 408 सिराजो खान आर. 620 जयप्रकाश उईके आर. 516 ज्योतेश्वर स्टाफ की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed