एक वर्ष पूर्व हुई हत्या का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 14 अप्रैल। जिले की छपारा पुलिस ने गुरूवार को एक वर्ष हुई हत्या का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने गुरूवार की रात्रि को बताया गया कि छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राा 12 अप्रैल 22 को लौंगवती बाई पत्नी विजय कुमार मरावी ने 12 अप्रैल 22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन जगवती बाई करीब डेढ़ साल पहले खैरनरा से अपने रिश्तेदार धनलाल भलावी के साथ उसके घर बराटोला ग्राम बारी चली गई थी। करीब 6 माह तक दोनों धनलाल के मकान बराटोला में साथ में थी, 20 अप्रैल 21 को उसकी बात जगवती से हुई थी उसके बाद से वह लापता है, ढूँढने पर नहीं मिली, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 27/2022 दर्ज कर जाँच में लिया।
बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान जाँच तलाश के दौरान संदेही धनलाल भलावी से पूछताछ की गई जहां उसने बताया कि एक साल पहले 20 अप्रैल 21 की रात करीब 10-11 बजे उधारी के दो हजार रूपए की बात पर से फावड़ा से जगवती के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी और जगवती की लाश को घर के पास खेत की मेढ़ के किनारे गाड़ दिया। धनलाल की निशानदेही पर जगवती बाई का एक वर्ष पुराना कंकाल बरामद कर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान धनलाल से जगवती बाई के जेवर भी बरामद किए गए। आरोपित धनलाल के विरूद्ध धारा 302, 201 ताहि साथ ही एक अन्य पीड़िता के साथ रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौज एवं छेड़छाड़ की शिकायत पर 12 अप्रैल 22 को भादवि की धारा 294,323 ,509, 341,354,354 (घ) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :