हाइवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह गिरफ्तार कार व 2000 लीटर डीजल जब्त
सिवनी, 06 मार्च। जिले की लखनवाडा पुलिस ने हाइवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह एक कार व 02 हजार लीटर डीजल बरामद किया है। जिसका खुलासा शनिवार की शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने शनिवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि लखनवाडा थाने में योगेन्द्र यादव ने आकर सूचना दी कि एनएच हाईवे पर स्थित ग्राम नंदौरा के समीप दिनांक 27-28 फरवरी 2021 की दरम्यान रात्रि में स्विफ्ट कार से आये कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा योगेन्द्र यादव को बंधक बनाकर उसके ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी किया गया। योगेन्द्र की सूचना पर लखनवाडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392, 411, 285 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
बताया गया कि लखनवाडा पुलिस ने टीम गठन का अज्ञात आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किये गये। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही विक्की ठाकुर निवासी सिल्लौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । पूछताछ करने पर संदेही द्वारा अपने साथियों निक्की नंदा, नीरज सोनी एवं राजेश नंदा के साथ मिलकर ग्राम नंदौरा व धूमा में डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चुराये गये डीजल को सिल्लौर निवासी बंटी उर्फ तीरथ सिंह चैहान को बेचा गया। पुलिस टीम द्वारा बंटी उर्फ तीरथ सिंह चैहान के कब्जे से प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 2000 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया गया।
पुलिस ने इस मामले में विक्की ठाकुर (किरार) निवासी सिल्लौर, बंटी उर्फ तीरथ सिंह चैहान निवासी सिल्लौर और राजेश नंदा निवासी सुन्हेरा थाना केवलारी को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान संवाद