महुआ बीनने के लिए जंगलों में आग लगाने वाले 04 गिरफ्तार , आरोपितों के घर से अवैध सागौन जब्त
संदीप सिंह चौहान
छिंदवाडा, 03 अप्रैल। जिले के वनों में महुआ बीनने में सुविधा के लिए जंगल में आग लगाने वाले 04 लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किये 02 आरोपितों के घर से अवैध सागौन व सतकठा काष्ठ भी बरामद की गई है।
ज्ञात हो कि 01 अप्रैल को जंगलों में 02 दिन से भभक रही आग दमकल का इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है।
पूर्व हर्रई के परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर कुमार पटले ने शनिवार को जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बीते 02 अप्रैल को बीट बम्हनी व बीट सियारखेडा में लगी आग की जांच पडताल की जा रही थी। जांच के दौरान आये तथ्यों के आधार पर धीरेंद्र(22) पुत्र रूपलाल सिरसाम निवासी सियारखेडा, गोकल(50) पुत्र कोमल उइके निवासी बम्हनी , श्याम(30) पुत्र गोकल उईके निवासी बम्हनी और हरिप्रसाद (18) पुत्र गोकल उइके को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होनें महुआ बीनने में सुविधा के लिए जंगल में आग लगाई थी। साथ ही आरेापितों की घर की तलाशी लिए जाने पर आरोपित धीरेंद्र और गोकल के घर से अवैध सागौन व सतकठ काष्ठ भी बरामद की गई है।
बताया कि आरोपितों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम और लोक संपति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर शनिवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्यवाही में सुधीर पटले वन परिक्षेत्र अधिकारी, विनोद शुक्ला परिक्षेत्र सहायक परतापुर, राजेंद्र कौरव, पवन साहू, विवेक यादव, दीपक घोषी, चंदन सेन, भानु ठाकुर (सभी वन रक्षक) और रामसिंह ड्राइवर का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :