आज जिले में रिकॉर्ड 12374 व्यक्तियों ने लगवाया टीका

छिंदवाडा, 20 मार्च। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अमले को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिणाम स्वरूप आज जिले ने अब तक के सर्वाधिक टीकाकरण 12374 का लक्ष्य हासिल किया है। ये टीके जिले के 100 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लगाए गए हैं।


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिले में 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 40 हजार है। कलेक्टर श्री सुमन के निर्देशन में आगामी दिवसों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है और मैदानी अमले के प्रयासों से जिला शीघ्र शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। टीकाकरण का कार्य सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को अनवरत जारी रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों से अपने नजदीक टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवाने और कोरोना से जंग में शासन प्रशासन का सहभागी बनने की अपील की गई है

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :