जोमैटो के शेयर में उछाल, 350 रुपये तक जाने के आसार
नई दिल्ली. गिरते हुए शेयर बाजार में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयरों में यह तेज उछाल तगड़े तिमाही नतीजों के बाद आया है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 126 गुना से ज्यादा बढ़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ 350 रुपये तक जा सकते हैं।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। सीएलएसए ने जोमैटो के शेयरों के लिए 350 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 248 रुपये का टारगेट दिया था। जोमैटो के शेयरों के लिए दिया गया यह हाइएस्ट प्राइस टारगेट है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 80.99 रुपये है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 74 पर्सेंट बढ़कर 4206 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो का रेवेन्यू 2416 करोड़ रुपये था।
The post जोमैटो के शेयर में उछाल, 350 रुपये तक जाने के आसार appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :