बजट के बाद शेयर बाजार में सुस्‍ती, सेंसेक्स 150 अंक तो निफ्टी 24450 से फिसला

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बजट के एक दिन बाद बुधवार को सुस्ती छाई रही है। बुधवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स 216 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर निफ्टी भी सपाट तरीके से कारोबार करता रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान आईटीसी 2% तक चढ़ा जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 2% तक कमजोर हुए।

बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले, इस गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों का योगदान रहा। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 37 अंकों या 0.05% अंकों की गिरावट के साथ 80,396 पर बंद हुआ। निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 0.11% की गिरावट के साथ 24,451 के स्तर पर बंद हुआ।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed