एमपीसी के फैसले के बाद नाच उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 771 अंक तो निफ्टी 228 अंक चढ़ा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसले के बाद शेयर बाजार नाच रहा है। ब्याज दरों को 6.5% पर बरकरार रखने के फैसले के बाद सेंसेक्स 771.98 (1.02%) अंक चढ़कर 75,846.49 पर पहुंच गया। इसके साथ ही निफ्टी 228.90 (1.00%) अंक मजबूत होकर 23,050.30 पर पहुंच गया।

मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों तक फिसल गया 75,000 अंक से नीचे पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 22,800 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स अपने नुकसान को पाटने में सफल रहे और बाजार में तेजी लौटी। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 386.02 (0.51%) अंक चढ़कर 75,460.53 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 121.55 (0.53%) अंक मजबूत होकर 22,942.95 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त के साथ 83.46 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी बैंक इंडेक्स एमपीसी के फैसले के बाद सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हरे निशान पर करोबार करता दिखा। आईसीआईसीआई बैंक (1.03 फीसदी), फेडरल बैंक (1.37 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.03 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.82 फीसदी) और पंजाब नेशनल बैंक (0.77 फीसदी) की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 257.4 अंकों की तेजी के साथ 23,078.8 पर और सेंसेक्स 904.49 अंकों की बढ़त के साथ 7,5979.0 पर कारोबार करता दिखा।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर 44 शेयर हरे, जबकि 6 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे। एनएसई पर वोडाफोन आइडिया, यस बैंक, रतनइंडिया पावर, आईआरबी इंफ्रा और एनएचपीसी के शेयर सबसे अधिक कारोबार वाले शेयरों में शामिल रहे। जेनिथ एक्सपोर्ट्स, कॉर्ड्स केबल इंड, एचपीएल इलेक्ट्रिक पावर, आदित्य बिरलामनी और अवंती फीड्स के शेयर आज के ट्रेड में अपने नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच। कॉम्प्यूज इन्फोकॉम, न्यूऑन टावर्स, अंबिका अगरबत्ती, फ्यूचर सप्लाई चेन और कीर्ति नॉलेज अपने 52 हफ्ते निचले स्तर पर पहुंचे।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed